पीएम आवास योजना में घोटाला करने वाला ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

0 21

बहराइच– प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के घोटाले में नामजद चल रहे ग्राम विकास अधिकारी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर सात माह पूर्व वीडीओ के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। 

52 अपात्रों को पात्र बनाकर आवास का लाभ देने की पुष्टि के बाद केस दर्ज कराया गया था। आवास घोटाले में किसी वीडीओ की गिरफ्तारी का जिले में यह पहला मामला है। इससे अन्य क्षेत्रों के ग्राम विकास अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।विकास खंड बलहा में ग्राम विकास अधिकारी कमला प्रसाद आर्य की तैनाती थी। खंड विकास अधिकारी की ओर से उनको बलहा के टेड़िया ताजपुर गांव को आवंटित किया गया था। गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की कार्रवाई की जा रही थी। जिसका जिम्मा वीडीओ कमला प्रसाद के पास था। खंड विकास अधिकारी सरयू प्रसाद सिंह को लगातार आवास योजना में धांधली की शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर वीडीओ ने जांच करायी थी। 

Related News
1 of 1,456

जांच के बाद 18 जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ नानपारा कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।नानपारा के प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी कमला प्रसाद को बुधवार को नानपारा तहसील के निकट दोपहर एक बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और सरकारी धन के दुरुपयोग समेत अन्य धाराओं में कोतवाली में केस दर्ज है। जिस मामले में गिरफ्तारी कर वीडीओ को जेल भेजा गया है। 

डीएम ने करायी थी टीम से जांच:

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने टेड़िया ताजपुर गांव में पीएम आवास योजना में धांधली की शिकायतें मिलने के बाद टीम गठित कर जांच करायी थी। जांच के दौरान 52 अपात्र लोगों को पीएम आवास का लाभ दिए जाने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था।  

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक ,बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...