गोविंदा की भांजी का छलका दर्द,सोशल मीडिया पर किया चौकाने वाला पोस्ट

0 18

मनोरंजन डेस्क — टीवी सीरियल ‘नव्या: नई धड़कन नए सवाल’, ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ और ‘चक्रवर्ती अशोका सम्राट’ में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं।

सौम्या ने एक लंबा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पति से अलगाव और घरेलू हिंसा के संकेत दिए हैं। टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘8 साल पहले जब मैंने नव्या का रोल प्ले किया था तब सिर्फ 21 साल की थी। चाहती थी लोग प्यार में विश्वास करें। पूरी दुनिया को सिर्फ प्यार से भर देना चाहती थी। सोचती थी हर किसी को प्यार मिलना चाहिए।’

Related News
1 of 284

‘तब मैं अपने देश(इंडिया) में थी। पेरेंट्स के साथ रहती थी और वो मुझे हर बुरी चीजों से बचाए हुए थे। फिर मैं बड़ी हुई, मैंने हिंसा देखी। ड्रग्स(कोकीन वगैरा) की बिक्री देखी, नफरत, घृणा, अन्याय, भावनाओं में मोलभाव और फिजिकल वायलेंस तक देखी। गंदे दिलों वाले सुंदर चेहरों भी देखे। लोग बाहर से अच्छे दिखते हैं लेकिन दिल और दिमाग से बीमार हैं।’

उन्होंने ने आगे लिखा, ‘8 साल नव्या का रोल करने के बाद मेरा मानना है कि प्रिंस चार्मिंस जैसा कॉन्सेप्ट बेकार है। लड़कियों को बस अपने दिल की सुनने की जरूरत है। लड़िकयों की खुशी किसी मर्द पर निर्भर नहीं होनी चाहिए। आज मैं बता सकती हूं कि ईमानदार होना महंगा, बेकार, दर्दनाक और बेवकूफी भरा है। नव्या का कैरेक्टर लाइफ का एक सुंदर सपना था जिसे मैं कुछ दिनों तक जी सकी। ये लाइफ के सबसे यादगार पल थे एक आम लड़की की खास कहानी।’

बता दें कि सौम्या सेठ ने जनवरी 2017 में बॉयफ्रेंड अरुण कपूर के साथ शादी की थी। उसी साल अगस्त 2017 में सौम्या ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि जून 2018 में सौम्या पति अरुण से अलग हो गई। सौम्या सेठ रिश्ते में गोविंदा की भांजी लगती हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...