कासगंज की सांप्रदायिक हिंसा को राज्यपाल राम नाईक ने बताया ‘यूपी का कलंक’

0 16

न्यूज़ डेस्क–गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो समुदायों के बीच हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। हालांकि यूपी पुलिस इस मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।  

Related News
1 of 617

 

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम ऩाईक ने घटना की निंदा करते हुये कहा है कि जो कासगंज में हुआ वो किसी को भी शोभादायक नहीं है। राज्यपाल ने आगे कहा कि  कासगंज में जो घटना हुई है वो उप्र के लिये कलंक के रूप में हुई है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार घटना की जांच कर रही है। सरकार ऐसे कदम उठाये कि भविष्य में कोई इस तरह की घटना न हो। इसके पहले उप्र के पूर्व मुख्मंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये घटना पर शोक जताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि हिंसा में मारे गये युवक के परिजनो को राज्य सरकार पचास लाख रूपये का मुआवजा दे और घटना में घायलों के उपचार का प्रबंधन करे।   

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों ने एक खास जगह पहुंचकर कुछ भड़काऊ नारेबाजी की थी। जिसके चलते झगड़ा शुरू हुआ और हिंसा भड़क उठी। हिंसा के बाद हुई फायरिंग में चंदन नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...