पहली बार लखनऊ मेट्रो में सफर कर राजभवन पहुँची राज्यपाल
लखनऊ–गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ मेट्रो पर पहली बार सफर किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।
गुजरात के सूरत से लखनऊ पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचने के लिए मेट्रो ट्रेन में सफर किया। मकसद था, उन लोगों को संदेश देना जो आज भी खुद के चार पहिया वाहन या टैक्सी आदि से फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट तक जाते हैं। सफर के दौरान राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए हर वर्ग के लोगों से अधिक से अधिक मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की। गंतव्य तक पहुंचने के लिए लखनऊ मेट्रो में सफर करने वाली वे पहली राज्यपाल हैं।
इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार और यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव भी रहे। कुमार केशव ने राज्यपाल को कॉफी टेबल बुक और मेट्रो का मॉडल भेंट किया। उन्होंने मेट्रो में महिला, दिव्यांगों के लिए मौजूद सुविधाओं, मोबाइल चार्जिग सिस्टम, एलईडी स्क्रीन पर यात्रियों को जागरूक करने वाले विज्ञापन के साथ ही आगामी स्टेशनों की सूचना से अवगत कराने वाली सुविधाओं से राज्यपाल को अवगत कराया।