ओमिक्रॉन को लेकर सरकार सख्तः क्रिसमस और न्‍यू ईयर के जश्न पर लगी पबंदिया…

0 166

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले और ओमिक्रॉन के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर क्रिसमस और नए साल पर होने वाली पार्टियों पर भी पूरी तरह रोक लग गई है। किसी भी सार्वजनिक जगहों पर क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी नही हो सकेगी। इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के डीएम और डीसीपी को आदेश जारी किया है। सभी से इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें..लुधियाना कोर्ट में जोरदार धमाका, 2 लोगों की मौत, कई घायल

डीडीएमए की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों के डीएम और डीसीपी अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए उचित उपाय करें। दिल्ली में सभी दुकानों और कार्यस्थलों पर बिना फेस मास्क के लोगों को प्रवेश नही दिया जाए। कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों सख्ती से निपटा जाए।

Christmas

डीडीएमए ने आदेश में कहा है कि सभी जिला मजिस्ट्रेट अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करेंगे और उन इलाकों, कालोनियों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करेंगे, जिनमें कोरोना और ओमिक्रॉन का तेजी से फैसले का खतरा है। आदेश में कहा गया है कि सभी डीएम और डीसीपी सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करें ताकि कोरोना के मामले बढ़ने से रोका जा सके।

भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर लगी रोक

Related News
1 of 1,063

बता दें कि कोरोना के बढ़ रहे मामले और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार ने संबंधित विभागों के प्रमुखों को अलर्ट किया गया है। मुख्य सचिव विजय देव ने सभी डीएम को कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ने पर अविलंब सुविधाएं बढ़ाई जाएं, वहीं भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पूर्ण रोक लगाया जाए। दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है जिसमें वर्तमान समय में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा होगी। बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं, पर इससे पहले सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है।

Christmas

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सरकार ने कोरोना बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने के लिए कहा है। मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों पर जल्द चालान काटने की कार्रवाई शुरू होगी। दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को ओमिक्रोन के तीन और नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को ओमिक्रोन के 24 नए मामले सामने आए थे। जबकि सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल 30 सक्रिय मामले थे।

ये भी पढ़ें.. अब 18 में नहीं 21 साल में बेटियां बनेगी दुल्हन, कैबिनेट से प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग हुआ शर्मसार: पुलिसकर्मी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...