‘सरकार कोरोना महामारी के दौरान आंकड़े छिपा रही है’: अजय कुमार लल्लू

0 20

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोरोना महामारी में सरकारी (Government) अनिमितताओं और दुर्व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा किया है।

अजय कुमार लल्लु ने कहा कि सरकार (Government) कोरोना महामारी के दौरान आंकड़े छिपा रही है तो दूसरी तरफ पूरे प्रदेश टेस्टिंग का आंकड़ा बहुत ही कम है। उन्होंने कानपुर का हवाला देते हुए कहा कि कानपुर में कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जनों ने पत्र लिखकर खराब पीपीई की शिकायत की है।

Related News
1 of 617

साथ ही साथ पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों को भी मास्क के अलावा अन्य कोई भी बचाव हेतु किट आदि नहीं दिया गया है। जबकि उनकी ड्यूटी हॉट स्पॉट पर लगी है। कानपुर में 12 पुलिसकर्मी भी कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए हैं। आखिर यह किसकी जिम्मेदारी है?आखिर पुलिसकर्मियों के लिए उचित बचाव और किट की व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार (Government) के खिलाफ कई लोग सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संचार माध्यमों और मीडिया संस्थान से यह भी खबर आ रही है कि सरकार पुलिस के दम पर कोरोना महामारी में मर रहे लोगों का आंकड़ा छुपा रही है। यह प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...