‘सरकार ने विदेशी कंपनियों के लिए रेड कारपेट बिछा रखा है’-नितिन अग्रवाल
हरदोई– जिले की सदर सीट से सपा के विधायक व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर तीखे वार करते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।
इस दौरान नितिन ने कहा सरकार फेक एनकाउंटर करके सपा के लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा की सरकार ने विदेशी कंपनियों के लिए देश में रेड कार्पेट बिछाया हुआ है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ हिंदूवादी संगठन कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं।
वार्ता के दौरान सपा विधायक नितिन अग्रवाल भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा -‘सरकार यह बताएं कि जो उत्तर प्रदेश में फेक एनकाउंटर किए जा रहे हैं उसमें सरकार ने अपनी अनुमति प्रदान की है। नोएडा में पुलिस के अफसर ने फेक एनकाउंटर किया यह मामला प्रकाश में आया है। प्रदेश में 1 एनकाउंटर करके समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। यह सरकार की साजिश है। सरकार समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेता कार्यकर्ताओं को टारगेट करके इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। ‘
कासगंज मामले पर उन्होंने कहा-‘ एक नौजवान की मौत हो गई कासगंज में हम तो मांग कर रहे थे उसे 50 लाख का मुआवजा मिलें वहां पर जिस समुदाय का नुकसान हुआ है उसे सरकार को मुआवजा देना चाहिए और दंगे की जांच सीटिंग जज कराई जाए जिससे असलियत आम जनता के सामने आए। उत्तर प्रदेश में व्यापारी परेशान है सरकार ने विदेशी कंपनियों के लिए रेड कारपेट बिछा रखा है कल जब विपक्ष में थे तो यह भी विदेशी कंपनियों का विरोध करते थे विदेशी बड़े व्यापारी आने से छोटा व्यापार उत्तर प्रदेश में खत्म हो जाएगा जिसका असर छोटे व्यापारियों पर पड़ेगा।’
(रिपोर्ट -सुनील अर्कवंशी , हरदोई )