बिग बॉस पर गिरी नगरपालिका की गाज, भेजा नोटिस
मनोरंजन डेस्क--कलर्स चैनल के सबसे चर्चित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को हाउस को तगड़ा झटका लगा है. लोनावाला महानगरपालिका ने नॉटिस भेजा है.दरअसल नगरपालिका का आरोप है कि इस शो के मेकर्स ने शूटिंग लोकेशन के आसपास कचरे का ढेर लगा रखा है.
साथ ही अवैध तरीके से निर्माण भी कराया गया है.इसी को लेकर महानगरपालिक ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.इस संदर्भ में नगरपालिका ने इस शो को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी एंडेमोल इंडिया के सर्वेश सिंह और एबीसी बियरिंग्स लिमिटेड को महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग एक्ट 1966 के तहत एक नोटिस जारी करके 32 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. साथ ही इन्हें 2 टॉयलेट ब्लॉक्स को तोड़ने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि बिग बॉस के ऑर्गनाइजर्स को तय लोकेशन पर 31 अगस्त, 2015 से लेकर 31 जुलाई, 2018 तक शूटिंग करने की अनुमति दी गई थी. इसी के साथ उन्हें कुछ नियमों का पालन करने को कहा गया था.जिसकी सिरे से अनदेखी की गई.