Google Map ने बताया गलत रास्ता, 18 साल के लड़के की गई जान……

0 187

Google Map की एक छोटी सी गलती के चलते एक 18 साल के लड़के को अपनी जान गवानी पड़ी. दरअसल Google Map की एक गलती के चलते युवक रास्ता भटक गया लड़का जिस गलत रास्ते पर गया वहां रात में तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और उसकी सर्दी में जमने से मौत हो गयी. ये दोनों इस सड़क पर कई दिनों तक फंसे रहे थे.

ये भी पढ़ें..हैवानियतः पति के सामने 17 लोगों ने किया महिला का गैंगरेप, पार की सारी हदें…

जिस सड़क पर पहुंचे वो बेहद खतरनाक थी

बता दें कि द सन की रिपोर्ट के मुताबिक दो युवक साइबेरिया के port of Magadan जा रहे थे लेकिन गूगल मैप्स की मदद लेने के चलते वे गलत दिशा में चले गए. वे गलती से जिस रोड़ पर गए वो रात के वक़्त काफी खतरनाक मानी जाती है क्योंकि यहां अचानक तापमान गिर जाता है.

pic by news 18

गूगल मैप ने शार्टकट के चक्कर में दोनों को ऐसे रास्ते पर भेज दिया जो न सिर्फ बंद था बल्कि काफी जटिल भी था. ये दोनों दुनिया के सबसे ठंडे शहर Yakutsk से port of Magadan की यात्रा पर निकले थे. ये दोनों जिस रोड़ पर गए वह ‘मौत की सड़क’ के नाम से भी जानी जाती है.

Related News
1 of 1,063

बताया जाता है कि साल 1970 के बाद से ही इस सड़क का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसी के चलते दोनों की मदद के लिए पुलिस पेट्रोल को भी यहां पहुंचने में कई दिन लग गए.

एक हफ्ते तक फंसे रहे युवक, जमने से हुई मौत

बताया जाता है कि ये सड़क पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई थी और सर्दी बढ़ने के बाद कार के रेडियेटर ने भी काम करना बंद कर दिया. इन दोनों लड़कों को नहीं पता था कि भीषण सर्दी से कैसे निपटना है और इसलिए उनमें से एक की जमने से मौत हो गयी जबकि दूसरे के हाथ-पांव बुरी तरह जमे हुए हैं और उन्हें काटना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः रेप के बाद विवाहिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट में ठूंसा हुआ था कपड़ा…!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...