खुशखबरीः रोडवेज कर्मचारियों को अब मिलेगी 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी

0 78

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने अपने कर्मचारियों की ग्रेच्युटी को दो गुना कर दिया है। यानी सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों को अब 10 लाख की जगह 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी मिलेगी। परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई।

Related News
1 of 855

वहीं प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सेना के सेवानिवृत्त चालकों को लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर एवं आगरा क्षेत्रों में जनरथ बसों को चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इन क्षेत्रों की पांच-पांच जनरथ बसों पर दो चालक प्रति बस के आधार पर तीन महीने के लिए संविदा पायलट के रूप में तैनाती जाएगी।

इस बैठक में प्रतापगढ़ के कुंडा में 39 लाख रुपये से बस अड्डे का सुधार कार्य किया जाएगा।जबकि एटा के अलीगंज में 105.226 लाख रुपये से बस अड्डा बनाने की तैयारी है।इसके अलावा मथुरा के नौझील कस्बे के बस अड्डे का 112.82 लाख से व प्रयागराज के कोरांव बस अड्डे का 48 लाख से पुनर्निर्माण होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...