मकान बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, निर्माण सामग्री में भारी गिरावाट…

0 84

लखनऊ — यदि आप मकान बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल दो माह पहले तक जो मौरंग, सीमेंट, सरिया, के भाव आसमान को छू रहे थे, वे इस वक्त काफी नीचे आ गए हैं।

कीमतें इतनी नीचे हैं कि उनका मकान की लागत पर काफी असर पड़ सकता है क्योंकि मकान बनाने में सीमेंट, सरिया, मौरंग की खपत ही सबसे ज्यादा होती है। इसके अलावा लोहे की कीमतों में भी पांच फीसद तक की कमी आई है।

Related News
1 of 1,456

सीमेंट की कीमतों की जाए तो इस समय अक्टूबर की शुरुआत के मुकाबले पांच रुपये कम हैं।वहीं सरिया का रेट ऊपर नीचे हो रहा है। दो माह पहले 48 रुपये किलो का सरिया 46 रुपये किलो होने के बाद फिर 48 रुपये किलो हो गया है। स्क्रैप जहां 28 रुपये से 26.50 रुपये प्रति किलो हो गया है तो इंगट 36.30 रुपये प्रति किलो से 34.80 रुपये प्रति किलो हो गया है। लोहा कारोबारी अजीत जैन के मुताबिक सर्दियों में निर्माण कार्य कम होते हैं, इसलिए मांग भी कम है। 

इसी तरह मौरंग की कीमतों में 20 फीसद से ज्यादा की कमी आई है। दो माह पहले सौ वर्ग फीट मौरंग 6500 रुपये की थी जो आज पांच हजार रुपये है।  गिट्टी, मौरंग ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीप अवस्थी के मुताबिक खनन शुरू होने की वजह से कीमतें तेजी से गिरी हैं। फिलहाल मौरंग के दाम जल्दी बढऩे की कोई उम्मीद नहीं है। 

वहीं यूपी सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निखिलेश दुबे के मुताबिक मांग कम होने की वजह से कीमतें गिरी हुई हैं। फिलहाल जनवरी तक इनमें वृद्धि की उम्मीद नहीं है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...