लखनऊ से बाराबंकी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी !
लखनऊ — राजधानी लखनऊ से बाराबंकी के बीच सिटी बसों का संचालन बंद होने से परेशान यात्रियों को परिवहन निगम ने बड़ी राहत दी है। परिवाहन निगम ने सोमवार से हर आधे घंटे पर चारबाग से एक बस बाराबंकी भेजने की घोषणा की है।
परिवहन निगम के मुताबिक पहले चरण में चारबाग-बाराबंकी के बीच 10 और चारबाग-देवा के बीच चार बसों का संचालन होगा। चारबाग से बाराबंकी तक 29 किमी दूरी के लिए 32 रुपये किराया चुकाना होगा। सोमवार से इन बसों का संचालन होने से खासतौर लखनऊ व बाराबंकी के बीच दैनिक सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी प्रकार कैसरबाग बस अड्डे से भी पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुुए बाराबंकी के लिए बाराबंकी डिपो की 15 बसें चलाई जाएंगी।
ये बसे रोजाना सुबह से शाम तक 40 फेरे लगाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस के मुताबिक इस सिलसिले में बाराबंकी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर यात्रियों को बस सेवाएं मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं।