Corona कहर के बीच लखनऊ से आई अच्छी खबर…

राजधानी अब तक 161 कोरोना मरीज ठीक होकर लौटे, अभी 80 का चल रहा इलाज

0 110

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona) का कहर कम होने का नाम ही नहीं रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ में पिछले करीब एक महीने से लगातार मिल रहे कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या पर बुधवार को विराम लगा. जहां रोजाना नए मरीज मिल रह थे, वहीँ मंगलवार को 79 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके है.

ये भी पढ़ें..हाथरस में 48 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन

बता दें कि राजधानी में अब तक कुल 242 मामले सामने आ चुके है, हालांकि इसमें से 161 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि एक शख्स की मौत हो चुकी है. मौजूदा समय में 80 संक्रमित मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Related News
1 of 450

वहीं लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ से कोरोना (Corona) को लेकर राहत भरी खबर है. मंगलवार को लखनऊ में 79 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. राजधानी में अब तक कुल 161 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की 80 रह गई है. वर्तमान में टोटल कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 13 है.

यूपी में बढ़ी संक्रमितों की संख्या

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 2880 कोरोना मरीज मिले है. मंगलवार को प्रदेश में कुल 118 नए मरीज मिले.हालांकि अब तक 987 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में एक्टिव 1836 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें..लखनऊ में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, फैली दहशत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...