बहराइचःगौ तस्करों को पकड़ने गयी टीम पर झोंका फायर, चार अरेस्ट

0 21

बहराइच — अब्दुल्ला बेहड़ गांव के बाहर अरहर के खेत में गोवंश का वध कर रहे तस्करों ने टार्च मारते ही पुलिस व एसओजी टीम पर फायर झोंक दिया। किसी तरह बचते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार तस्करों को मौके से दबोच लिया।

उनके पास से एक तमंचा और खोखा बरामद हुआ। मौके से चार बछड़े, बांका आदि सामान भी मिला है। पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार करते हुए तीन मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम अब्दुल्ला बेहड़ के पास कुछ लोग मवेशियों को मंगलवार रात लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह और एसओजी टीम के प्रभारी जेएन शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर तस्करों की तलाश शुरु की।

गांव के बाहर स्थित एक अरहर के खेत में सुगबुगाहट मिलने पर जेएन शुक्ला ने टार्च मारा। तभी वहां मौजूद एक तस्कर ने तमंचे से फायर झोंक दिया। फायर से बचते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फखरपुर थाना क्षेत्र के खालिदपुर गांव निवासी शहजादे, नफीस, हसीब और धन्नीखांपुरवा निवासी जाबिर को गिरफ्तार किया गया। शहजादे के पास से एक देशी तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ।

मौके से पुलिस टीम ने चार बछड़े, पांच बोरी, दो बाइक, चार मोबाइल और दो टार्च बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चार शातिर तस्करों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ जानलेवा हमला, गोवध अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...