सदभावना रैली से होगा गोण्डा महोत्सव का आगाज

0 14

गोंडा–श्रम विभाग अन्तर्गत उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित निर्माण कामगार पुत्री विवाह योजना के तहत आगामी 27 फरवरी को

Related News
1 of 1,456

नगर के राम जानकी धर्मशाला रानी बाजार में दोपहर बारह बजे से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि निर्माण कामगार पुत्री विवाह योजना के तहत निर्धारित तिथि को 42 जोड़ों का विवहा सम्पन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह होगें। जिलाधिकारी ने सीएमओ, ईओ नगर पालिका, अग्निशमन विभाग तथा नगर मजिस्ट्रेट को कार्यक्रम के अवसर पर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

दस मार्च से आयोजित होने जा रहे गोण्डा महोेत्सव की तैयारियों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए जिलाधिकारी जेबी सिंह के आदेश पर कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। महोत्सव के प्रभारी/नगर मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता ने तैयारियों की समीक्षा की एवं महोत्सव समिति की विभिन्न समितियों के सुझावों के आधार कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की है।

बैठक में गोण्डा महोत्सव का आगाज विशाल सद्भावना से रैली किए जाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। महोत्सव के नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि संस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे गायन, नृत्य, रंगोली, मेहदी प्रतियोगिता, साज-सज्जा आदि के लिए आनलाइन पंजीकरण 23 फरवरी से शुरू हो गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...