‘गोलमाल अगेन’ ने तो़डे कमाई के कई रिकॉर्ड

0 28

मनोरंजन डेस्क — रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने एक एक कर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए ‘बाहुबली 2’ के बाद  हिंदी की दुसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं.फिल्म ने अभी तक 143.33 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.वहीं अभी भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है.

Related News
1 of 283

 

फिल्म मेकर्स का मानना है कि आज फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.वही इस फिल्म ने वरुण धवन की ‘जुड़वा 2’ को पछाड़ते हुए कमाई के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. इस प्रदर्शन ने फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है.फिल्म में अजय देवगन, कुणाल खेमू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयष तलपड़े, तब्बू और परीणीति चोपड़ा अहम किरदार में हैं.फिल्म का प्रीक्वल मेकर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था ऐसे में इस फिल्म को लेकर अजय देवगन और रोहित शेट्टी पर काफी प्रेशर था लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...