Jio की तर्ज पर गोलगप्पे वाले ने दिया अनलिमिटेड ऑफर, सिर्फ देने होंगे इतने रुपये…

गोलगप्पे वाला अपने ख़ास ऑफर के चलते काफी फेमस हो रहा है...

0 871

मोबाइल टेलीकॉम कंपनी जिओ के ऑफर के बारे में आपको पता ही.जिओ के आते ही सभी कंपनियों को अपने प्लान को बदलना पड़ा. अब हर कंपनी अनलिमिटेड ऑफर दे रही है. (गोलगप्पे)

ये भी पढ़ें..कांस्टेबल के 8632 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि

लेकिन इन दिनों एक गोलगप्पे वाला अपने ख़ास ऑफर के चलते काफी फेमस हो रहा है. आप भी इस पानीपुरी वाले का ऑफर सुन्न कर इसके पास गोलगप्पे खाने पहुंच जायेंगे, आईये जानते है ऐसा क्या ख़ास ऑफर दे रहा है ये पानीपुरी वाला.

Image result for गोलगप्पे खाती लड़की

100 रूपए में अनलिमिटेड गोलगप्पे

दरअसल ये पानीपुरी वाला जिओ की तर्ज़ पर मात्रा 100 रूपए में अनलिमिटेड गोलगप्पे खाने का ख़ास ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहा है. इस ऑफर के बाद से इस पानीपुरी वाले का धंधा रातोरात काफी बढ़ गया है. रवि जगदम्बा नाम का ये शख्स गुजरात के पोरबंदर में गोलगप्पे बेचता है.

Image result for Jio की तर्ज पर पानीपुरी वाले ने दिया अनलिमिटेड ऑफर

Related News
1 of 1,065

1000 में महीने भर फ्री पानीपुरी

उसका कहना है की जिओ के अनलिमिटेड ऑफर से प्रेरणा लेकर उसे ये आईडिया आया है. जिसके बाद उसके धंदे की काफी तैराकी हो रही है. यह व्यक्ति महीने भर का ऑफर भी दे रहा है. जिसमे आपको 1000 रूपए चुकाने होंगे. जिसके बाद आप महीने भर तक मुफ्त में गोलगप्पे खा सकते है.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...