12वीं पास के लिए इंडियन एयर फोर्स में काम करने का सुनहरा अवसर

0 20

नई दिल्ली– भारतीय वायु सेना ने 12वीं पास या डिप्लोमा धारकों के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां एयरमैन ग्रुप X ट्रेड (टेक्निकल) और एयरमैन ग्रुप Y ट्रेड (नॉन-टेक्निकल) के पदों पर होनी है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

पद का विवरण: एयरमैन ग्रुप X ट्रेड (टेक्निकल) और एयरमैन ग्रुप Y ट्रेड (नॉन-टेक्निकल)

शैक्षणिक योग्यता: ग्रुप X के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं है तो पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में 50 फीसदी अंक के साथ पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं ग्रुप Y के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है।

Related News
1 of 56

आयु सीमा: जिन उम्मीदवारों की जन्मतिथि 13-01-1998 से 02-01-2002 के बीच पड़ती है, केवल वहीं आवेदन के योग्य हैं।

आवेदन शुल्क: सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

सैलरी: ग्रुप X ट्रेड के चयनित उम्मीदवारों को 33,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। वहीं ग्रुप Y ट्रेड के उम्मीदवारों को 26,900 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

परीक्षा की तारीख: 10-11 मार्च, 2018

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 12 जनवरी, 2018

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर से इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करते वक्त दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...