राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक शातिर तस्करी पड़का गया है. उसके पास से लगभग 10 लाख का सोना बरामत हुआ है. तस्कर ने बड़ी चालाकी से सोने को ब्रीफकेस में लगे स्क्रू का रूप दे दिया था.
ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू सामान्य रूप से ब्रीफकेस में लगे हैं, लेकिन तस्कर की ये चालाकी एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की पैनी निगाहों के सामने छिप न सकी.
ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड से मिलने आए प्रेमी को घरवालों ने रात भर पीटा, सुबह होते ही कर डाला ये काम…
ब्रीफकेस में लगे थे 46 स्क्रू
बता दें कि सीमा शुल्क विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या FZ 8325 से उतरे एक यात्री के पास से कुल 180.50 ग्राम सोना बरामद किया गया है.
एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते यह सोना पकड़ा गया. कस्टम डिपार्टमेंट की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को दो काले रंग की ट्राली बैग में स्क्रू के रूप में ढाल कर बैग के नीचे फिट किया था. इन स्क्रू की संख्या 46 थी.
पकड़ा गया सोना करीब 9 लाख का
बरामद किए गए सोने की अनुमानित लागत 9 लाख 54 हजार रुपये है. अब सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत इस सोने को जब्त कर लिया गया है एवं आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )