कैशियर के मुंह में पिस्टल घुसा कर मारी गोली, ले उड़े डेढ़ लाख रुपये

0 19

प्रतापगढ़– प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के अष्टभुजा नगर में बेखौफ बदमाशों ने गैस गोदाम में घुसकर कैशियर के मुह में पिस्टल घुसा कर गोली मार दी और कैशियर के पास रहे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

Related News
1 of 792

प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद है जबकि पुलिस पूरी तरह से बैकफुट पर। दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार असलहों से लैस बदमाशो ने शिवम गैस एजेंसी के अष्टभुजा नगर स्थित गोदाम पर पहुच कर कैशियर से रुपये छीनने लगे जिसका कैशियर राजेश पाल उर्फ कल्लू ने विरोध किया। विरोध को देख बदमाशो ने कैशियर कल्लू के मुह में पिस्टल घुसाकर गोली मार दी और रुपयो से भरा बैग लेकर फायर करते हुए बदमाश फरार हो गए। कल्लू गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। फायरिंग से सहमे अन्य लोग बदमाशो के जाते ही आननफानन में कल्लू को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरो ने इलाहाबाद रेफर कर दिया। वारदात की सूचना के बाद पहुची पुलिस जांच में जुटी है और मुहल्ले में भय व्याप्त है।

वारदात की सूचना मिलते क्षेत्राधिकारी नगर रमेशचंद्र जिला अस्पताल पहुच कर पीड़ित पक्ष से पूंछतांछ कर घटना की बाबत जानकारी जुटाने के बाद मातहतों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

(रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...