फर्रूखाबाद: लेखपालों का फूटा गुस्सा, अपनी मांगों को लेकर दिया धरना
फर्रूखाबाद--जिले में आज लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान जनपद की लगभग सभी तहसीलों पर काम बंद रहा।
लेखपाल संघ ने 8 सूत्रीय मांगो को लेकर जनपद की सभी तहसीलो पर धरना दिया। यह धरना प्रमुख रूप से प्रारम्भिक ग्रेड पे 2800 करने, ए.सी.पी. विसंगति को दूर करने, 2001 में चयनित व 2003-04 में प्रशिक्षित किन्तु 2005 में नियुक्त लेखपालों को पुरानी पेंशन देने, विशेष वेतन भत्ता 1500 रू. व मोटरसाइकिल भत्ता 2000 रू. सहित स्टेशनरी भत्ता 750 रू. देने, राजस्व परिषद द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली -2017 एवं ई-डिस्ट्रिक्ट, ई- गवर्नेंस व डिजिटल इंडिया को कैबिनेट से पास कराने के लिए, प्रोन्नति के अवसर बढ़ाने एवं समय से डी.सी.पी. कराने, आधारभूत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए किया गया।
इस धरना प्रदर्शन में फर्रूखाबाद सदर तहसील के अध्यक्ष श्याम बाबू श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह यादव, उप मंत्री विजय कुमार पाल, कोषाध्यक्ष हरमुख पाल,फर्रूखाबाद सदर तहसील मंत्री अवनीश कुमार शाक्य , लेखपाल अतुल प्रताप सिंह, रघुवंश सिंह, रजत श्रीवास्तव, रघुवंश सिंह, अविनाश मिश्रा, उपेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
तहसील सदर के पदाधिकारी व लेखपालों ने तहसील सदर में जॉइंट मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि ये सभी मांगे न पूरी होने पर आगामी 7 जुलाई को लेखपाल संघ मुख्यालय पर धरना देगा। इस दौरान लेखपाल कलमबंद हडताल करेगें ।
(रिपोर्ट- श्वेता सिंह )