गजब ‘अल्लाह’ के नाम पर पैदा कर दिए 38 बच्चे, अब सरकार से मांग रहा है आर्थिक मदद

0 22

न्यूज डेस्क– दुनिया भर में पाकिस्तान इकलौता एक ऐसा देश है जहां की सरजमीं पर ऐसे शख्स रहते हैं, जिनके कारनामे आप जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। आज जब हम जनसंख्या के लिहाज से हम दो हमारे दो की बात करते हैं तो वहीं भारत के पड़ोसी देश के नागरिकों नें इससे इतर एक नई परिभाषा गठित की है।

दरअसल, पाकिस्तान के बन्नू शहर में शुष्क पहाड़ियों के बीच एक ऐसा गांव है, जहां पर एक पिता को 36, दूसरे के 22 और तीसरे को 38 बच्चें हैं। जी हां यह बात सुनकर आपको थोड़ा अजीबो-गरीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह 100 प्रतिशत सत्य है।

धर्म के मुताबिक काम करता हूं 

सबसे पहले 36 बच्चों के पिता गुलजार खान की बात करते हैं। गुलजार खान का कहना है कि उनका धर्म (इस्लाम) उन्हें परिवार की संख्या बढ़ाने से नहीं रोकता है। इसलिए मुझे बच्चे पैदा करने में कोई परेशानी नही होती है।

Related News
1 of 1,062

प्रकृति की प्रक्रिया पूरी करता हूं

अब बात करते हैं दूसरे पिता यानी कि 70 साल के मस्तान खान की जो गुलजार खान के 15 भाइयों में से एक है। मस्तान खान 22 बच्चों के पिता हैं और उनका कहना है कि ईश्वर ने पूरी कायनात में सभी इंसानों को बनाया है। एसे में मै कौन होता हूं जो प्रकृति के इस प्रक्रिया को रोकूं।

वहीं पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में रहने वाले जान मोहम्मद के 38 बच्चे हैं। जान ने अपने मुल्क की सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान की हुकूमत उनके परिवार के बच्चों की परवरिश के लिए आर्थिक रूप से सहायता करे।

जनसंख्या बढ़ने से डरेगा दुश्मन  

जान मोहम्मद का अपने जीवन में एक और मकसद है कि वह चौथी शादी कर 100 बच्चों के पिता बने। क्योंकि उनका मानना है कि मुसलमानों की जनसंख्या जितनी अधिक होगी,  उतना ही दुश्मन उनसे डरेगा। इसलिए उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करना चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...