GIS 2023: यूपी में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, 75 हजार करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS ) का आगाज हो गया है। 10 से 12 फरवरी तक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तीन चरणों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शेडयूल जारी कर दिया गया है।
पीएम मोदी की मौजूदगी में सुबह 10:30 बजे से इसकी शुरुआत हुई। वहीं, 3:45 पर देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। करीब साढ़े 9 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ग्लोबल ट्रेड शो, प्रदर्शनी अवलोकन, प्रमुख उद्योगपतियों और विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों के साथ फोटो सेशन के साथ ही 30 मिनट तक पीएम का संबोधन भी होना है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियों को पूरा कराया गया है। 16 देशों की 304 कंपनियां इस समिट में हिस्सा ले रही हैं।
ये भी पढ़ें..Faridabad: रिटायर्ड DSP ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
पहले योगी सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ के निवेश की योजना तैयार की गई। योगी सरकार के मंत्रियों ने करीब तीन महीने तक इस समिट को सफल बनाने के देश और विदेशों का दौरा किया। निवेशकों को आकर्षित किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर परेड और रोड शो का आयोजन हुआ। योगी सरकार का दावा है कि इन्वेस्टर्स समिट में 17 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू को प्रदर्शित किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के दौरान इस कार्यक्रम की सफलता पर अपनी बात रख रहे हैं।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रभु श्रीराम की भूमि है। लखनऊ भगवान लक्ष्मण की नगरी है। यह पूण्य नगरी है। यहां पर विकास की योजनाओं से आर्थिक ही नहीं सांस्कृतिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि नोएडा से गोरखपुर तक निवेश का माहौल बना है। उत्तर प्रदेश भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा है।
यहां पर आर्थिक विकास पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी के गांवों तक जियो स्कूल और जियो एआई डॉक्टर को पहुंचाने पर काम होगा। दिसंबर 2023 तक यूपी के हर गांव को जियो 5जी सेवा से जोड़ा जाएगा। मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम में घोषणा की कि रिलायंस उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगी।
यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत से की। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कार्यक्रम में आए हुए निवेशकों का उन्होंने स्वागत किया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का आगाज किया। वे प्रदर्शनी भी देखने पहुंचे। नंदी ने कहा कि यूपी में निवेश का बेहतरीन माहौल है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने फीता काटकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (GIS ) का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के जरिए बड़े स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करने की योजना तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)