मासूम बच्चियों ने कोरोना फाइटरों की उतारी आरती, लोगों ने बरसाये फूल

पुलिस ने रमजान माह में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए लोगों से अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की।

0 90

बहराइच: देश कोरोना (Corona) के प्रभाव को कम करने के लिये लॉकडाउन चल रहा है। वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इससे निपटने के लिये डॉक्टर , स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कर्मी आमजन को कोरोना (Corona) से बचने के लिये लगातार जागरूक कर रहें हैं । ऐसे में आमजन कोरोना वारियर्स का सम्मान कर इनका हौसला बढ़ा रहें हैं ।

इसी कड़ी में जिले के मिहीपुरवा कस्बे में छोटी छोटी बच्चियों ने पुलिस कर्मियों की आरती उतारकर उनका सम्मान किया वहीं कस्बे के लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा व तालियों के साथ सभी का स्वागत किया ।

ये भी पढ़ें..किसान के घर में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

पुष्प वर्षा के साथ हुआ जोरदार स्वागत

इस वैश्विक महामारी (Corona) और लॉकडाउन के दौरान मिहींपुरवा कस्बा वासियों के लिए मददगार बनी पुलिस का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। मंगलवार को लॉक डाउन का जायजा लेने देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुणचन्द्र मिहींपुरवा पहुंचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला व मिहींपुरवा चौकी प्रभारी अजय तिवारी सहित मोतीपुर पुलिस टीम के साथ मिहींपुरवा कस्बे का भ्रमण किया ।

Related News
1 of 163

कस्बे के भ्रमण के दौरान के दौरान मिहींपुरवा स्थित छोटी बाजार पहुंचे तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों में महिला-पुरुष एवं बच्चे सड़क पर आ गए। तथा शारीरिक दूरी नियम का पालन करते हुए पुलिस अधिकारियों के ऊपर फूलों की वर्षा शुरू कर दी। वहीं कुछ लोगों ने घरों से बाहर निकलकर ताली बजाते हुए पुलिस का जोशीला स्वागत किया ।

घर में ही नमाज अदा करने अपील की

आमजनों का कहना था कि पुलिसकर्मी लोगों की जान बचाने के लिए कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन में भी अपनी जान पर खेलकर लगातार 24 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में यह निश्चित रूप से स्वागत के हकदार हैं। सीओ नानपारा ने इस लॉकडाउन के दौरान कस्बे वासियों से मिले सम्मान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा मुस्लिम समाज के लोगों से को संबोधित करते हुए आगामी रमजान माह में लॉकडाउन के नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए लोगों से अपने घरों में रहकर ही नमाज व तरावीह पढ़ने की अपील की।

ये भी पढ़ें..डीएम,एसएसपी ने कोरोना पॉजिटिव 22 हॉटस्पॉट पर किया निरीक्षण

(रिपोेर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...