होली के नाम पर लड़कियों महिलाओं से रंग खेला,तो होगी जेल !

0 13

फर्रुखाबाद–जिले में होली को लेकर जिला प्रसाशन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है।होली के त्यौहार को शांति पूर्ण मनाने के लिए पुलिस से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती को लेकर पूरा खागा तैयार कर लिया गया है।

 होली के हुडदंग में लोग रास्ते से गुजरने वाली लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते थे लेकिन इस वर्ष की होली में ऐसा नही कर पायेंगे क्योकि यदि किसी ने भी रास्ते से गुजरने वाली माँ बेटियों पर रंग डाला और उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी तो उनको तत्काल प्रभाव से जेल भेज दिया जायेगा।दूसरी तरफ जिलाधिकारी मोनिका रानी जिले में जो भी होली रखी गई है।उसके बाद जो स्थान विवादित है वहा के लिए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए है।

Related News
1 of 1,456

उसके बाद समाज के कुछ समाज सेवियो की टीम बनाई गई है जो होली को शांति पूर्ण मनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे।जिले में गांव से लेकर सरकारी आंकड़ों से 1831 जगहों पर होली रखी जा रही है।जिसमे लगभग दो सैकड़ा स्थान झगड़े वाले है उन स्थानों पर पुलिस से लेकर प्रसाशन की पैनी नजर रखी जा रही है।

शराब के नशे में कोई भी गुंडागर्दी नही करेगा। जिले बढ़ते अपराध को देखते हुए अधिकारियों ने उस पर लगाम लगाने के लिए हर प्रकार से सुरक्षा के इंतजाम कर दिए है।क्योंकि समाज मे जो लोग खुराफाती लोग होते है वह किसी न किसी बहाने से होली के खुशी के मौके पर झगड़ा करके होली के खुशहाल मौके को बिगाड़ देते है। उनको यह मौका नही दिया जायेगा।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...