दिल्ली में सूरत जैसा हादसा, हॉस्टल से छलांग लगाने लगीं लड़कियां
दिल्ली–जनकपुरी के एक गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लग गई। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया है। धुंए से 6 लड़कियां बेहोश हो गईं, वहीं एक लड़की ने जान बचाने के लिए हॉस्टल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी।
फिलहाल 50 छात्राओं को हॉस्टल से रेस्क्यू कर लिया गया है और 6 घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कावेरी हॉस्टल में लगी आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। इसी वजह से पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। लेकिन इस आग की वजह मीटर के सब मीटरों को बताया जा रहा है। बीएसईएस के सूत्रों के अनुसार, उनकी जांच में 10 से 12 सब मीटर लगे होने की बात सामने आ रही है। यह मीटर बिल्डिंग मालिक ने अपनी तरफ से लगाए थे। इनका डिस्कॉम से लेना-देना नहीं है। इन्हीं की वायरिंग में कुछ लीकेज हुई होगी, जिसकी वजह से आग लगी।
हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस एरिया में काफी इंस्टिट्यूट हैं। इनमें रेवाड़ी, धारूहेड़ा, मानेसर समेत हरियाणा के कई इलाकों स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। सभी यहीं आसपास के हॉस्टल और पीजी में रहते हैं। पूरे एरिया में इसी तरह के पीजी-हॉस्टल बने हुए हैं। इन्हें लेकर अभी तक किसी तरह के नियम नहीं है। इसका फायदा यहां के लोग उठाते हैं।