प्रेमिका ही निकली प्रेमी की हत्यारिन, वजह जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

0 392

अंबेडकरनगर — यूपी के अंबेडकरनगर में एक प्रेमिका ने अपने पहले आशिक के साथ मिलकर दूसरे आशिक की निर्मम हत्या कर डाली.वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमिका सहित आलाकत्ल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल घटना आलापुर थानाक्षेत्र के बाहर पुर गांव की 25 फरवरी की है.जहां पर अज्ञात हमलावरों ने युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए थे .पुलिस की जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आया है उसे जानकर रोंगटे खड़े हो जायेगे.

मामला आशनाई से जुड़ा हुआ है मृतक रंगेस जिस लड़की से प्रेम करता था उस लड़की का सम्बन्ध दो साल पहले से ही एक लड़के से था .पुलिस के अनुसार नीरज नाम की लड़की का सम्बन्ध रवि से लगभग दो साल से चल रहा था.इसी बीच लगभग चार माह पूर्व मृतक रंगेस से भी लड़की का मिलना जुलना होने लगा और मृतक रंगेस ने अपनी प्रेमिका को मोबाइल और सिम कार्ड भी खरीद कर दिया था .जब यह बात पहले आशिक को पता चली तो उसे यह सब नागवार लगा.उसने अपनी प्रेमिका को मृतक रंगेश से दूर रहने को कहा.

Related News
1 of 817

प्रेमिका ने पहले प्रेमी के साथ मिलाकर काट दिया गला

जब मृतक रंगेश को ये सारी बाते पता चली की नीरज अभी भी उस लड़के से बात करती है तो वह लड़की को काफी डाटा फटकारा और लड़की को मार पीट दिया.जिससे प्रेमिका नीरज ने गुस्से में आकर अपने पहले प्रेमी रवि से सारी बात बताई और उसे सबक सिखाने की ठान ली .पहले प्रेमी रवि के कहने पर नीरज ने अपने दूसरे प्रेमी को रात में गाँव के बाहर मिलने के लिए बुलाया .जहाँ पहले से ही घात लगाए बैठे रवि और उसके दोस्त एवं नीरज रंगेश पर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल में सच सामने आ गया .रंगेश को अपनी प्रेमिका को थप्पड़ मारना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान देकर उसकी कीमत चुकानी पड़ी और अब तीनो अभियुक्तों को पुलिस ने आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...