प्रेमी से तंग आकर युवती ने थाने में जहर खाकर दी जान,मचा हड़कंप
सोनभद्र — यूपी के सोनभद्र में मंगलवार की सुबह प्यार में धोखे का शिकार हुई एक युवती ने बीजपुर थाना के लाकअप में बंद अपने प्रेमी के सामने जहर खा लिया।
युवती ने लॉकअप में बंद अपने प्रेमी से पूछा बोलो शादी करोगे या नहीं, युवक ने जैसे ही शादी करने से इनकार किया युवती ने वहीं जाहर खा लिया l युवती की हालत बिगड़ते देख वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया lआनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे जहां रास्ते में ही युवती की मौत हो गई।
सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली के एक गांव निवासी युवती ने एक सप्ताह पहले ही बीजपुर पुलिस को तहरीर देकर थाना क्षेत्र के नेमना गांव निवासी पुजारी लाल पुत्र कंसराम पर शादी का झांसा देकर 5 साल से शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की गई थी l बताया जाता है कि काजल अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। पुलिस ने भी उसे पूरा आश्वासन दिया कि वह उसकी शादी पुजारी लाल के साथ करा देगी l
मामला एक सप्ताह तक इसी तरह चलता रहा लेकिन पुलिस द्वारा रविवार की सायं काजल की तहरीर के आधार पर उसके प्रेमी पुजारी लाल के विरुद्ध दुष्कर्म का एवं उसके मां-बाप भाई बहन के ऊपर दहेज का मामला पंजीकृत कर लिया गया था । मुकदमा दर्ज हो जाने के कारण काजल अपने प्रेमी पुजारी के साथ शादी करने की आस खत्म हो गयी। बताया जाता है कि पुलिस पुजारी लाल को पकड़कर थाने में ले आई थी।
वही अचानक मंगलवार की सुबह लॉकअप में बंद पुजारी लाल के पास पहुंचकर काजल ने अपने प्रेमी पुजारी लाल से एक बार और पूछा बताओ शादी करोगे या नहीं पुजारी लाल द्वारा शादी से फिर इनकार करने के बाद ही काजल ने लॉक अप के सामने ही जहर खा लिया । थाने के अंदर ही जहर खाने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वही प्रेमी पुजारी लाल का कहना है कि वह उससे शादी करने के लिए कहा था लेकिन वह कुछ खा लिया था या खा कर आई मुझे पता नही है।
यह बोले जिम्मेदार अधिकारी…
उधर इस मामले में पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बीजपुर थाना की एक घटना है जिसमे 376 , 323 व दहेज के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। जिसमें युवक को गिरफ्तार किया गया था। इस बारे में पीड़िता को पता चला तो वह उस मिलने व थाने आयी थी जिसकी अचानक तबियत बिगड़ने पर महिला कांस्टेबल ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़िता ने पहले से ही कुछ खा लिया था ऐसे उसने अभियुक्त से बात के दौरान कही । तबियत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सको ने उसे सिंगरौली के जयन्त अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ उसकी मौत हो गयी। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)