लखनऊः मण्डलायुक्त से उपहार पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर आई मुस्कान

0 17

लखनऊ–मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कल विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांगों को बधाई दी। लालबाग लखनऊ स्थित नावेल्टी सिनेमा हाल में चेशर होम के अध्यासियों का फूलों से स्वागत किया गया।

Related News
1 of 449

मण्डलायुक्त महोदय से उपहार प्राप्त कर दिव्यांगों के चेहरे की खुशी छुप न सकी। इसके बाद दिव्यांगों ने फिल्म का लुत्फ उठाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा चेशरहोम के सचिव श्री सुधीर एसण् हलवासिया तथा सिनेमा के मालिक श्री देवस गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। श्री मेश्राम ने इस मौके पर कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस पर हम सबको प्रण लेना चाहिए कि दिव्यांगो के प्रति सदा संवेदनशील रहें तथा दिव्यांगो की हर संभव मदद के लिएए हम सब अपने आपको संकल्पित करें।

मण्डलायुक्त ने स्कूलों से भी अपेक्षा कि छात्रों को कम उम्र से ही इस विषय पर जागृत करें तथा दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति भरे व्यवहार एवं आचरण के संस्कार बच्चों में डालें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...