Ghosi by-election: चुनाव प्रचार कर रहे BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर युवक ने फेंकी स्याही
घोसी विधानसभा उपचुनाव (Ghosi by-election) के प्रचार के दौरान एक युवक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) पर काली स्याही फेंक दी। स्याही दारा सिंह चौहान की आंखों और शरीर पर पड़ी। घटना के बाद जब तक सुरक्षाकर्मी और समर्थक कुछ समझ पाते तब तक युवक फरार हो गया। इस दौरान उनके खिलाफ नारे भी लगाए गए। कोपागंज ब्लॉक के अदरी स्थित एक महाविद्यालय में जन चौपाल के कार्यक्रम के बाद दारा सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे।
जैसे ही उनका काफिला अदरी चट्टी पर पहुंचा कुछ लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत करना शुरू कर दिया। तभी उनका स्वागत कर रहे लोगों की भीड़ में से सामने आए एक युवक ने उन पर काली स्याही फेंक दी। स्याही दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के साथ आए समर्थकों के कपड़ों पर भी पड़ी। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस बीच सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने स्याही फेंकने वाले को दौड़ाया, लेकिन वह मौका पाकर भाग निकला। इसके बाद दारा सिंह चौहान बिना चुनाव प्रचार किये वापस लौट गये।
ये भी पढ़ें..धधकते शोलों पर चलकर खुद को Asia Cup के लिए ट्रेन कर रहा बांग्लादेशी ओपनर, फैंस हैरान
इस घटना के बाद दारा सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि यह विरोधियों की साजिश थी। सीएम योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में घोसी में कमल खिलने से वे हताश और निराश हैं। उन्होंने कहा कि 5 तारीख को जब घोसी की जनता उन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेगी, तब उन्हें पता चलेगा कि घोसी की जनता क्या चाहती है। बातचीत के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को दलितों और ब्राह्मणों का हत्यारा बताया। उन्होंने इस घटना को माहौल बिगाड़ने की साजिश भी बताया।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)