पुलिस चौकी में सिपाही का फंदे से लटकता मिला शव, मचा हड़कंप

मृतक सिपाही काफी सरल व हंसमुख स्वभाव के साथ ही सिविल सर्विस की तैयारी भी कर रहा था

0 834

उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मियों के खुदकुशी का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला गाजीपुर जिले का है. यहां के खानपुर थाना क्षेत्र ​की मौधा पुलिस चौकी में शनिवार की सुबह एक सिपाही का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव ​मिलने से हड़कंप मच गया​.आनन-फानन शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया​. ​​​

ये भी पढ़ें..होमगार्ड जवान को 100 मीटर तक घसीटते रहे अपराधी फिर भी नहीं छोड़ी बंदूक…

सिपाही ने चौकी के अंदर ही रस्‍सी से लगाई फांसी

मिली जानकारी के मुताबिक ​अयोध्‍या जिले के रुदौली थाना क्षेत्र के असपाना गांव निवासी सूर्य सेन (22 वर्ष), 2018 बैच के सिपाही थे और यहां उनकी पहली पोस्टिंग थी. जिसकी तैनाती वर्तमान में गाजीपुर जिले के खानपुर थाना से सम्‍बंद्ध मौधा चौकी पर थी. वह शुक्रवार की देर रात मोबाइल से किसी से बात करने के बाद चौकी के अंदर ही रस्‍सी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया.

सूर्यसेन काफी सरल व हंसमुख स्वभाव था
Related News
1 of 853

बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही सूर्यसेन काफी सरल व हंसमुख स्वभाव के साथ ही सिविल सर्विस की तैयारी भी कर रहे थे लेकिन पिछले दो दिन से तनावग्रस्त थे. फांसी पर लटकते समय कान में इयरफोन लगा था और मोबाइल नीचे गिरा हुआ था. साथियों ने बताया कि वह रात की ड्यूटी कर भोर में करीब चार बजे लौटे थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वालों में हड़कंप मच गया. इस मामले में खानपुर थानाध्‍यक्ष पन्‍नालाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया. उन लोगों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. ​

ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...