गाजियाबाद हादसः अब तक 25 लोगों की मौत, EO सहित तीन गिरफ्तार, ठेकेदार फरार
हादसे के बाद ऐसा था खौफनाक मंजर...देखिए तस्वीरें....
उत्तर प्रदेश से सटे गाजियाबाद रविवार को बारिश की वजह से श्मशान घाट (Shamshan Ghat) की अचानक छत गिरने से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में कई लोग छत के नीचे दब गए थे.
ये भी पढ़ें..विदाई के वक्त प्रेमी संग भाग गई दुल्हन, फिर गांव वालों ने किया कुछ ऐसा खुश हो गया दूल्हा
वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
इस मामले में ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ठेकेदार हादसे के बाद से फरार बताया जा रहा है. वहीं योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी…
निहारिका सिंह- ईओ, मुरादनगर नगरपालिका
चंद्रपाल- जूनियर इंजीनियर
आशीष- सुपरवाइजर
अजय त्यागी- ठेकेदार
एफआईआर दर्ज
ये हैं वो लोग जिनकी लापरवाही गाजियाबाद के मुरादनगर (Shamshan Ghat) में दो दर्जन से ज्यादा जिंदगियों पर भारी पड़ गई. गाजियाबाद पुलिस ने इन चारों समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इंतजार है एक्शन का. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद प्रशासन से इस हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी है.
अंतिम संस्कार के दौरान हुआ हादसा
गौरतलब है कि अपने परिजन के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट (Shamshan Ghat)पहुंचने परिवार और रिश्तेदारों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बारिश से बचने के लिए जिस शेड की तरफ वो कदम बढ़ा रहे हैं, वहीं उनकी जीती जागती कब्रगाह जाएगी.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस हादसे में उनके चाचा की भी मौत हो गई जबकि बड़े चाचा का लड़का अभी भी मलबे के नीचे दबा हुआ है. देवेंद्र ने बताया की उनके पिता को कंधे पर चोट आई है लेकिन वो हादसे में बाल बाल बच गए. इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
घोटाले ने ली लोगों की जान..
घटना के बाद से सवाल उठ रहा है कि क्या श्मशान घाट में हुए घोटाल ने ले ली लोगों की जान? स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीन महीने पहले श्मशान घाट का छत डाला गया था, जिसमें कच्ची रेत का इस्तेमाल किया गया. लोगों ने कहा कि श्मशान घाट की छत में घोटाला हुआ, जिसका नतीजा ये था कि जरा सी बारिश में ढह गया.
ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )