Ghaziabad Boiler Blast: फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, तीन की मजदूरों की मौत

131

Ghaziabad Boiler Blast: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित टेक्सटाइल फैक्ट्री में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बॉयलर फटने से तीन वर्कर्स की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुखद हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बॉयलर में विस्फोट कैसे हुआ।

हादसे में तीन मजदूरों की मौत

हादसा गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेरी गांव में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में हुआ। सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के लिए बॉयलर का इस्तेमाल किया जा रहा था। अचानक हुए धमाके से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य बुरी तरह घायल हो गए। घायल मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की हुई पहचान

Related News
1 of 884

पुलिस ने मृतकों की पहचान अनुज, योगेंद्र और अवधेश के रूप में की है। ये तीनों मजदूर गाजियाबाद जिले के अलग-अलग इलाकों- जेवर, भोजपुर और मोदीनगर के रहने वाले थे। वहीं, पुलिस ने घायलों से भी बात की और उनका हालचाल जाना। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि बॉयलर में यह धमाका क्यों हुआ और इसके पीछे क्या वजह थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments