BJP विधायक को संसद तक पहुंचाने के लिए नौ दिनों तक चले महायज्ञ का हुआ असर !

0 14

बाराबंकी–चुनाव आते ही नेताओं नेताओं की दौड़ मन्दिर मस्जिदों की ओर शुरू हो जाती हैं और ये सिलसिला लगभग हर छोटे नेता से लेकर बड़ा नेता करता हैं की उसे इस चुनाव में सफलता जरूर मिले। 

पूजा पाठ, हवन और महायज्ञ के जरिये नेताओं को जीत दिलाने के लिए बाराबंकी जनपद में भी एक ऐसे ही भाजपा के नेता हैं, जिन्होंने अपने नेता जी को टिकट दिलाने के लिए पूरे नौ दिन तक न सिर्फ महामृत्युंजय जाप करवाया बल्कि पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे नौ दिन तक महायज्ञ करवाया। ये नेता निर्दलीय चेयरमैन नगर पंचायत बंकी से अपनी पत्नी श्रीमती अंशू सिंह को चेयरमैन का चुनाव जिताने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे पिछले दिनों नेताओं को चुनाव में सफलता दिलाने के लिए इन्होंने महायज्ञ करवाया था।  

Related News
1 of 1,456

बाराबंकी की विधानसभा जैदपुर से विधायक उपेन्द्र रावत को पार्टी द्वारा लोकसभा का टिकट दिए जाने के बाद उन्होंने एक बार फिर से दावा किया हैं की महायज्ञ का असर शुरू हो चुका है। नौं दिन की हुई विशेष पूजा अर्चना में टिकट पाने वाले जिले के जैदपुर विधानसभा से भाजपा विधायक उपेन्द्र रावत से पिछले दिनों हुई नौ दिनों की महायज्ञ में विधायक जी अनुष्ठान में शामिल हुए थे और उन्होंने इस विशेष पूजा के दौरान लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

बता दें नगर पंचायत बंकी में पिछले दिनों हुए महायज्ञ में सैकड़ों साधू दूर दूर से चलकर आये हुए थे। थायलैंड से महन्त जानी साकमिक्से भी सम्मलित हुए थे और अयोध्या से तमाम साधू सन्त महायज्ञ में पहुचे हुए थे। भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित बीजेपी नेता श्याम सिंह द्वारा पिछले दिनों 9 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान अनुष्ठान करवाया गया। इस हवन यज्ञ में यहा के सैकड़ों लोगों के साथ साथ दूर दराज से आये तमाम साधू संत भी हवन यज्ञ में आहुति देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने की प्रार्थना की थी जिसमें आहुति देने टिकट पाने वाले भाजपा विधायक उपेंद्र रावत भी शामिल हुए थे और उनकी इच्छा थी की उन्हें लोकसभा का टिकट मिले चुनाव लड़कर वो सांसद बने, महायज्ञ करवाने अयोध्या संगादिक आश्रम के महंत अमर दास का कहना था की यज्ञ से बड़े बड़े असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाते थे। 

(रिपोर्ट- गिरीश कश्यप, बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...