तमिलनाडु में ‘गाजा’ तूफान ने बरपाया कहर, अब तक 23 लोगों की मौत

0 26

न्यूज डेस्क — तमिलनाडु में शुक्रवार ‘गाजा’ चक्रवाती तूफान ने काफी तबाही मचाई है। इस दौरान राज्य में विभिन्न हादसों में अब तक करीब 23 लोगों की मौत हुई है। 

बता दें कि तंजावुर जिले में चक्रवात और वर्षाजनित हादसों में 10 लोगों की मौत हुई है और तिरुवारूर में चार, पुडुकोट्टाई में तीन, त्रिची में दो, नागापट्टनम, कुड्डालोर और तिरुवानामलाई में एक एक लोगों की मौत की सूचना है। वहीं मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

Related News
1 of 296

गौरतबल है कि शुक्रवार की रात  1 बजकर 40 मिनट पर  इस तूफान ने तमिलनाडु के नागापट्ट‍िनम के करीब लैंडफॉल किया। लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है. ये तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा। तमिलनाडु में गाजा तूफान के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने सलेम के ओमालुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चक्रवात के कारण हवाओं की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी और इसके कारण तिरुवारूर, नागापट्टनम, पुडुकोट्टाई, रामनाथपुरम, तंजावुर और कुड्डालोर जिलों में गंभीर विनाश हुआ है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि तूफान जनित हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य दस दस लाख रूपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रूपए तथा साधारण रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की अनु्ग्रह राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। उन्होंने मछुआरों को यह आश्वासन भी दिया कि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई भी की जाएगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...