साली के प्यार में पागल जीजा बना हैवान, रच डाली हत्या की खौफनाक साजिश

163

Gaya Murder: बिहार में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां साली के प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर डाली। सख्स ने अपनी पत्नी की हत्या एक कांट्रैक्ट किलर से करवाई। इतना ही नहीं वह बीमा कंपनियों को भी चूना लगाने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया।

Gaya Murder: गया पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, गया पुलिस ने एक बड़े मामले को सुलझा लिया है। यह मामला लूट के बाद हत्या का है, जिसकी जांच में गया पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिले के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजलि कुमारी की हत्या की जांच पुलिस कर रही थी। 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधी बिगहा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुदी बाजार के बीच दंपत्ति से लूटपाट हुई थी। लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को सुलझाने के साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

Gaya Murder: जीजा के साली से थे अवैध संबंध

Related News
1 of 791

जांच में पता चला है कि भदवर थाने के भोखा निवासी व्यवसायी पंकज कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या एक कांट्रैक्ट किलर की मदद से इसलिए कर दी क्योंकि वह अपनी साली से अवैध संबंध को शादी में बदलना चाहता था और उसकी पत्नी इस राह में रोड़ा बन रही थी। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतका के पति पंकज कुमार का अपनी साली से विवाहोत्तर संबंध था और वह उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता था।

इसके लिए उसने महीनों पहले अपनी पत्नी को खत्म कर साली से शादी करने की योजना तैयार कर ली थी। पत्नी को खत्म कर पंकज न सिर्फ अपनी साली को घर लाना चाहता था बल्कि बीमा कंपनी को चूना लगाकर मोटी रकम हड़पने की नीयत से छह माह पहले अपनी पत्नी के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये के दो बीमा भी करा लिए थे। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बीमा कंपनी का पैसा बच गया।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...