विराट कोहली ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया। वही विराट और रोहित में कौन बेहतर कप्तान है इसका जिक्र अक्सर बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी करते रहते हैं। इसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को बेहतर बताया है।
विराट-रोहित में से कौन बेहतर कप्तान?
एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि अभी तो शर्मा ने टीम की कमान अधिकारिक तौर पर सम्हाली है। इसलिए सबको थोडा सब्र रखना होगा। रोहित में कुछ न कुछ बात तो होगा ही जो उस खिलाड़ी ने आईपीएल में 5 ट्राफी जीती है। रोहित में गेम को अलग तरीके से खेलने की काबिलियत है। उनके खेलने के तरीके में एक एग्रेशन दिखता है।
गंभीर ने रोहित को बताया बेहतर कप्तान:
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कोहली की तुलना में रोहित शर्मा को बेहतर कप्तान बताया। रोहित की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं उस समय असुरक्षा ज्यादा होती है। जितना ही उसकी चिंता करेंगे आप उतना ही बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
रोहित ने कप्तानी सम्हालते ही दिखाया कमाल:
रोहित शर्मा को भारतीय टीम की टी-20 की कप्तानी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले ही मिली है। भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वही कोच राहुल द्रविड़ और रोहित से लोगों की उम्मीदे बढ़ गई है कि 2022 में ये दोनों भारत को वर्ल्ड कप में जीत दिलाएंगे।
ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम
ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)