पूरी दुनिया कोरोना के कहर से बेहाल है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 513 के पार हो चुका है. जबकि 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बीच कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लोग सामने आ रहे हैं.भाजपा सांसद ने पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपये का सहयोग दिया है. उन्होंने सांसद निधि से 50 लाख रुपये राज्य सरकार के अस्पतालों को दिए हैं.
ये भी पढ़ें.. Corona: अखिलेश यादव ने की अपील,-‘डाक्टरों की सलाह व चेतावनी जरूर मानें’
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 है. इस जानलेवा बीमारी से एक की मौत भी हो चुकी है.देश के कई राज्य कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं. दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा लॉकडाउन हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है.
पहले भी कर चुके हैं मदद
बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई नक्सली हमला में शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही थी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी शहीद हुए पुलिस अफसर अब्दुल राशिद की बेटी की भी शिक्षा का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी की बात वह कह चुके हैं.
ये भी पढ़ें.. Corona: कोरोना मरीजों के लिए अम्बानी ने खोला खजाना, ये होगा फ्री…