Gautam Gambhir को मिली जान से मारने की धमकी, ‘ISIS’ ने भेजा ईमेल

129

Gautam Gambhir Death Threat: टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ISIS कश्मीर ने धमकी दी है।

Gautam Gambhir के सचिव ने दर्ज कराई शिकायत

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी मिलने के बाद गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा की ओर से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत में उनके पीएस ने कहा कि यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है।

गौतम गंभीर के पीएस ने एसएचओ राजेंद्र नगर और डीसीपी सेंट्रल को ईमेल के जरिए शिकायत दी और इस धमकी का जिक्र किया गया है। शिकायत में लिखा गया, “प्रिय महोदय, नमस्ते। जैसा कि हमने बात की थी, कृपया संलग्न गौतम गंभीर (पूर्व सांसद), टीम इंडिया के हेड कोच के मेल ID पर प्राप्त “धमकी भरे मेल” देखें। कृपया तदनुसार FIR दर्ज करें और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। किसी अन्य प्रश्न के लिए, कृपया जवाब दें या संपर्क करें।”

Gautam Gambhir पहले भी मिल चुकी हैं धमकी

Related News
1 of 339

बता दें, गौतम गंभीर वर्तमान में टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है। इससे पहले वे आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर से जुड़े थे। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद भी रह चुके हैं।

हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। गौतम गंभीर को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले उन्हें 2021 में जान से मारने की धमकी मिली थी। लेकिन, इस बार मामला ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है, क्योंकि उन्हें आतंकी संगठन के नाम पर धमकी मिली है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments