जिले का पहला ओडीएफ गाँव घोषित होने पर डीएम ने निकाली गौरव यात्रा

0 7

जालौन– भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत डकोर विकास खंड का ग्राम कहटा को जनपद का प्रथम ओडीएफ ग्राम होने पर आज प्रशासन द्वारा गौरव यात्रा रैली निकाली गई।

जिसे जालौन के जिलाधिकारी डाक्टर मन्नान अख्तर ने  हरी झण्डी दिखाकर राठ रोड फोर लाइन से ग्राम कहटा तक रवाना किया। जिसमें दो पहिया एवं चार पहिया वाहन भी शामिल थे। यह गौरव यात्रा जो पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुये प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पहुंची जहां यह सभा में परिवर्तित हुई।

बता दे कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरे देश को खुले में शौचालय मुक्त रखा जाये और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसी के तहत जालौन का ग्राम कहटा ओड़ीएफ के अंतर्गत आ जाने के बाद आज ग्राम कहटा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जालौन के जिलाधिकारी डाक्टर मन्नान पहुंचे। जहां समारोह में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह गौरवशाली क्षण है कि जनपद का पहला ओडीएफ ग्राम कहटा हुआ है। जनपद में जब भी ओडीएफ की बात चलेगी तो सबसे पहले ग्राम पंचायत कहटा का नाम लोगो की जुबान पर आयेगा।

Related News
1 of 1,456

ग्राम के भ्रमण के समय मुझे यह अहसास हो गया कि वास्तव में इस ग्राम में कोई भी व्यक्ति खुले में शौंच के लिए नहीं जाता है और यही बात ओडीएफ होने पर होनी चाहिये। उन्होने कहा कि सभी लोग अपने-अपने शौचालयों का उपयोग करें और बाहर खुले में शौच हेतु न जायें। आपके ग्राम को देखकर मुझे अपार प्रसन्नता हुई कि यहां पर स्वच्छता एवं सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है। 

ग्राम को ओडीएफ कराने में आपने जो प्रधान का सहयोग किया है और सभी ने अपने परिवार के इज्ज़त के खातिर शौचालय निर्माण कराकर उसका उपयोग कर रहें है । इसके लिए जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सहित सभी ग्राम वासियों को बधाई दी। समारोह को उप निदेशक पंचायत झांसी मण्डल झांसी आरएस चौधरी ने भी संबोधित किया। इस दौरान अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। टीम चैम्पियन, टीम प्रभारियों निगरानी समितियों के सदस्यों बाल अध्यक्ष टीम के बच्चों को मैडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मलखान सिंह सेवा निवृत्त फौजी तथा संचालन संजय सिंघाल द्वारा किया गया।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक , जालौन)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...