गैस एजेंसी मैनेजर हत्याकांडः खुलासे की मांग को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

0 33

बहराइच — गैस एजेंसी रिसिया के मैनेजर शशिकांत सिंह के हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं होने से नाराज परिवार के लोगों व युवाओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर सभी ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

शहर के मोहल्ला नौवागढ़ी निवासी शशिकांत सिंह पुत्र बलराम सिंह रिसिया के राज इंडेन गैस एजेंसी में प्रबंधक के पद पर तैनात थे। 30 जुलाई की दोपहर वह ढाई लाख रुपये लेकर एसबीआई रिसिया में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए सिर पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। जिससे परिवार के लोगों में काफी आक्रोश है।

Related News
1 of 162

मृतक के भाई विशाल सिंह की अगुवाई में बुधवार को सभी ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद भी अभी तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। सभी नेे मृतक की पुत्री की शिक्षा-दीक्षा के लिए 25 लाख रुपये मुआवजा और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान युवा नेता अजितेश पांडेय मनी, अर्जुन गुप्ता, हिमांशु अवस्थी, विशाल सिंह, शिवेंद्र सिंह, जेपी यादव, दुर्गेश सिंह, धनंजय सिंह, अंकित पाठक, पीयूष जायसवाल, राहुल प्रजापति, आकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...