“गरीब कल्याण रोजगार अभियान” का हुआ उद्घाटन

0 72

फतेहपुर– “गरीब कल्याण रोजगार अभियान” का बिहार प्रान्त के खंगरिया से रिमोट दबाकर उद्धघाटन किया । जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार फतेहपुर में मा0 सांसद/ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश व जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया ।

यह भी पढ़ें-लद्दाख हिंसा पर बोले वायुसेना प्रमुख- जांबाजों का बलिदान नहीं जाने देंगे व्यर्थ

Related News
1 of 23

सांसद/ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति,  ने कहा कि इस योजना के तहत बिहार, राजस्थान , झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सहित छः राज्यो के 116 जनपद लिए गए है जिसमे फतेहपुर भी योजना में सम्मिलित किया गया है । इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, मंडी, वृक्षारोपण, गौवंशो हेतु टीन शेड, पंचायत भवन, सड़क निर्माण आदि 25 कार्यो को चयनित किया गया है जिसमे 125 दिन के कार्य को करने के लिए जिस स्तर का प्रवासी मजदूर होगा उस स्तर का कार्य दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने कोविड-19 महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से घर पहुचाया है और गांव में ही रहकर प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाया है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ब्लाकों में मनरेगा व अन्य योजनाओं से कार्य चल रहे है, का सत्यापन गोपनीय तरीके से किया जाए ।


मा0 मंत्री जी को उप कृषि निदेशक, बाल विकास, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, लघु सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, आरसेटी बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामोद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, ग्राम्य विकास राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्योग विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग, जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सेवायोजन विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज, नगर पालिका/नगर पंचायत, सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा  प्रवासी श्रमिको को आगमी छः माह सृजित किये गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गयी ।

मा0 मंत्री जी ने विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और ग्राम पंचायतों में समिति का गठन किया गया है जिसमे जन प्रतिनिधियों के कार्यकर्ता को रखा जाए । तथा मजदूरों का सर्वे करा ले कोई भी मजदूर छूटने न पाए यदि छूटे है तो शामिल किया जाए । मजदूरों को मास्क, पानी, सेनेटाइजर की व्यवस्था कार्य स्थल पर की जाए ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...