गैंगरेप से राजधानी फिर हुई शर्मसार, 1090 और 100 नंबर से भी नहीं मिली मदद

0 27

लखनऊ –उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को शर्मसार कर देने वाला गैंगरेप का एक और मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।

Related News
1 of 792

पीडिता महिला ने बताया कि लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर ने प्लॉट दिखाने के बहाने उन्हें बुलाया था, जहां प्रॉपर्टी डीलर ने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया। जबकि दूसरी महिला इन दरिंदों के चंगूल से निकल कर भाग गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।

बता दें कि घटना लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र की है। यहां  प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले युवक ने दो महिलाओं को प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया और अपने साथ ले गया। आरोप है कि डीलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के चंगुल से दूसरी महिला किसी तरह से जान बचाकर भाग निकली। महिला की माने तो एक घंटे तक पीड़िता 1090 और 100 नंबर पर संपर्क करने की कोशिश करती रही, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 

उसके बाद करीब 2 घंटे बाद जब पुलिस से संपर्क हुआ तो रेप मुकदमे को छेड़छाड़ में लिखाने का दबाव बनाया गया साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को मेडिकल के लिए वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल ले आई है। पुलिस महिला की रिपोर्ट दर्ज कर दुष्कर्म करने वालों की तलाश में जुट गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...