लिफ्ट के बहाने महिला मित्र के साथ किया गैंगरेप,डायल 100 ने दबोचा

0 58

मथुरा — जिले के कृष्णा नगर इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया जब गोकुल से विधायक पूरन प्रकाश के आवास के सामने एकाएक आयी पुलिस की कई गाड़ियो ने सड़क किनारे खड़ी हौंडा सिटी सवार दो लोगो को धर दबोचा । पकड़े गए आरोपियों पर अपनी महिला मित्र के साथ लिफ्ट के बहाने गैंग रेप करने का आरोप है ।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही महिला का चिकित्सकीय परीक्षण करा मामले की जांच में जुट गयी है ।सड़क पर दौड़ती पुलिस उस पीडिता की डायल 100 पर दी गयी सूचना पर  कोतवाली के कृष्णा नगर इलाके में पहुँची है जब उसके साथ आये दो लडको ने नोएडा से कार में लिफ्ट के बहाने लाकर एक्स्प्रेस-वे पर उसके साथ बलात्कार किया और कृष्णा नगर में विपिन नर्सिग होम के पास वह किसी बहाने से उतरी है ।

Related News
1 of 791

सूचना पर पी0आर0वी0 व चौकी कृष्णा नगर पुलिस द्धारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडिता की निशानदेही पर होडा सिटि कार नं0  UP14BJ2749 में सवार अभियुक्त 1. सलमान पुत्र अय्युब मलिक निवासी नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्ध नगर 2. साजिद पुत्र रसीद निवासी नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्ध नगर को कृष्णा नगर विपिन नर्सिग होम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पीडिता लडकी द्धारा दर्ज करायी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह ग्रेटर नोएडा में कार्य करती है। सलमान नाम का व्यक्ति पास ही इलेक्ट्रिकल की दुकान में काम करता है। करीब 15 दिन से वह उसे जानती है। वह कभी-2 आँफिस से घर छोड देता है। आज वह आँफिस से करीब 05 बजे सांय निकली थी कि सलमान मिला उसने कहा कि मै तुम्हे घर छोड देता हूँ। मैं उसकी गाडी में बैठ गयी। रास्ते में गलगोटिया काँलेज के पास साजिद नाम के लडके को काँल कर बुला लिया और जबरदस्ती मथुरा की तरफ यमुना एक्प्रेस-वे पर ले आये ओर रास्ते में दोनों ने मेरे साथ बलात्कार किया है । पीडिता का मेडिकल कराय जा रहा है ओर पकड़े गए अभियुक्तों को जेल ।

(रिपोर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...