बालिग लड़की की सहमति से यौन संबंध बनाना अपराध नहीं? कोर्ट ने कही बड़ी बातें

0 1,846

उत्तर प्रदेश की इलाहबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि बालिग लड़की की सहमति से यौन संबंध बनाना अपराध नहीं, लेकिन यह अनैतिक, असैद्धांतिक और भारतीय सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है. न्यायालय ने कहा कि खुद को लड़की का ब्वायफ्रेंड कहने वाले की जिम्मेदारी थी कि वह सह अभियुक्तों से सामूहिक दुराचार होने से उसकी रक्षा करता.

ये भी पढ़ें..भारत की हार का जश्न मनाने वालों का समर्थन में आई महबूबा, गिरफ्तार छात्रों के लिए पीएम मोदी को लिखा खत

प्रेमिका का गैंग रेप होते चुपचाप देखता रहा प्रेमी

दरअसल एक केस की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि याची अपने सामने प्रेमिका का गैंग रेप होते चुपचाप देखता रहा. उसने लेश मात्र भी विरोध नहीं किया. याची की इस हरकत को देखते हुए जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने प्रेमी मित्र राजू को बेल देने से इनकार कर दिया और कहा कि यह यकीनी तौर पर नहीं कहा जा सकता कि सह अभियुक्तों से उसका कोई सरोकार नहीं रहा है.

Related News
1 of 55

लड़की से किया था गैगरेप

गौरतलब है कि 20 फरवरी 2021 को चार लोगों के खिलाफ पाक्सो एक्ट व भारतीय दंड संहिता की धाराओं में कौशांबी के अकिल सराय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़िता के मुताबिक 19 फरवरी को वह सिलाई केंद्र गई थी. आठ बजे सुबह उसने प्रेमी राजू को फोन किया कि वह मिलना चाहती है. नदी किनारे दोनों मिले. कुछ देर में तीन अन्य लोग वहां आए और राजू को मारा-पीटा. मोबाइल फोन छीन लिया और पीड़िता के साथ सामूहिक दुराचार किया. दरअसल दोनों नदी किनारे मिल रहे हैं, उन्हें भी पता था. अदालत ने जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि यह यकीनी तौर पर नहीं कहा जा सकता कि याची का अभियुक्तों से कोई संबंध नहीं है. जुर्म में शामिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...