भाजपा सांसद बोले,-‘संसदीय राजनीति के बाहर गांधी तो अंदर मोदी महान’

0 20

बलिया–बलिया से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने पाकिस्तान के रेल मंत्री द्वारा करतारपुर कारीडोर पर दिए बयान पर कहा कि भारत हर स्तर पर मुहतोड़ जबाब दे रहा है और पाकिस्तान एक दिन जरूर तबाह होगा।

बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शिक्षामित्रों के एक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद द्वारा करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दिए गए ब्यान से भारत को कोई डर नही है क्यों कि भारत हर स्थिति से लड़ने को तैयार है। वही पाकिस्तान द्वारा खालिस्तान सनर्थको को प्रश्रय देने की बात पर कहा कि खालिस्तान आंदोलन के समय भारत की स्थिति और मौजूद भारत की स्तिथि में काफी अंतर आ गया है।

Related News
1 of 639

देश मे एक के बाद एक राज्यो में बनती कांग्रेस की सरकार पर जब सवाल किया गया कि क्या जो बीजेपी ये दावा करती थी कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे तो क्या मोदी के सत्ता में रहते हुए ही देश बीजेपी मुक्त हो जाएगा? इस सवाल का जवाब भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि ये महज एक कल्पना है और राज्यो के चुनाव अलग अलग मुद्दों पर होते है। मोदी ऐसे जाने पहचाने नेता हैं जैसे संसदीय राजनीति से बाहर गांधी थे वैसे ही संसदीय राजनीति के अंदर नरेंद्र मोदी।

वही महाराष्ट्र में बीजेपी की रणनीतिक फेल हो जाने पर कहा कि बिजेपी में रणनीतिकार अमित शाह हैं जो त्रेता युग के उस बाली के तरह है जिसके सामने जो जायेगा वो उसकी आधी ताकत हर लेता है। पर सांसद जी ने ये नही बताया कि महाराष्ट्र में अमित शाह का ये जादू क्यों नही चल पाया और विपक्ष कैसे एक जुट हो गया।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...