स्वास्थ्य विभाग का बड़ा खेल, जला दी गईं लाखों की सरकारी दवाइयां

0 24

कन्नौज–कन्नौज में स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े खेल का मामला सामने आया है। यहां के जलालाबाद ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लाखों रुपये कीमत की सरकारी दवाइयां जला दी गयी। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्दर जली दवाइयों का एक बड़ा सा ढेर वहां पड़ा मिला। डीएम कन्नौज पूरे मामले की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। यह है कन्नौज के जलालाबाद ब्लॉक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। यह केंद्र अपनी कारगुजारियों के चलते हमेशा चर्चा में रहता है। कुछ दिन पहले डीएम के निरीक्षण में यहां कई खामियां मिली थी। मरीजों ने भी दवाएं न मिलने की शिकायत की थी। डीएम के निरीक्षण को अभी 2 हफ्ता भी नही हुए थे कि जलालाबाद सीएचसी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार ग्रामीण इलाकों के गरीब मरीजों को मुफ्त दी जाने वाली सरकारी दवाओं को जलाने के कारण यह सीएचसी चर्चा में है। राख के ढेर में तब्दील इन कई बीमारियों की दवाओं की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है। जब हमने इस मामले में कन्नौज डीएम रविन्द्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच सीएमओ को सौंपी गई है। 

Related News
1 of 1,456

कानपुर में फार्मासिस्टों ने श्रम विभाग का किया घेराव, एक घंटे तक रोकी ट्रेन

जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी की सीएमओ ऑफिस से जांच में क्या और कब तक निकल कर आएगा क्यों की कन्नौज के सीएमओ ऑफिस में कई सारी पुरानी जाँचो आज भी पूरा होने का इन्तजार है| 

(रिपोर्ट- दिलीप वर्मा, कन्नौज )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...