खेत के बीच गड्ढे के अंदर सजती थी जुएं की फड़, पुलिस रही अनजान

0 60

बलिया– यूं तो पैसा कमाने के शार्टकट बहुत है पर उनमे से जुआं सबसे आसान रास्ता है| बलिया जनपद के दुबहंड थाना अंतर्गत उदयपूरा गाँव में अवैध रूप से चल रहा जुए का अड्डा कैमरे में कैद हो गया है|

लाटरी के तर्ज पर भोले-भाले लोगो से पैसा ऐठने वाले लोग कैमरे को देखते ही भाग खड़े हुए| वही बलिया पुलिस ऐसे जुए के अड्डो के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है| बलिया जनपद के दुबहंड थाना अंतर्गत उदयपूरा गाँव में चल रहा जुए का अड्डा जहा सैकड़ो लोग एक साथ जुआ खेल रहे है| बलिया मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर इस जुए के अड्डे पर जैसे ही मीडिया के कैमरे खुले जुए का अड्डा चलाने वालो से लेकर जुआ खेलने वाले भाग खड़े हुए|

Related News
1 of 790

खेत के बीच एक गढ्डे के अंदर घास की दिवार बनाकर जुएं का ये धंधा काफी दिनों से चल रहा था| जिसके अंदर अलग-अलग लाटरी के नाम के कैलेण्डर दिखाई दिए| साथ ही वहा कैलकुलेटर से लेकर जुआ खेलने के सभी साधन मौजूद थे| ऐसे जुए के अड्डे पुलिसिया व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करते है कि घनी आबादी के पास एनएच 31 से महज दो सौ मीटर की दूरी पर जुए का अड्डा चल रहा हो और पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं|हालाकिं बलिया के एडिशनल एसपी संजय कुमार का कहना है कि ऐसे जुओं के अड्डे को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी साथ ही जुए के अड्डे दुबारा न खुले इसलिए सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया जायेगा|

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...