गढ़चिरौली मुठभेड़ः पुलिस ने 13 नक्सलियों को जंगल में मार गिराया
एनकाउंटर के बाद पुलिस छानबीन में जुटी, अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद...
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सी-60 कमांडो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा किये गये इस एनकाउंटर में 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
ये नक्सलियों और पुलिसकर्मियों में ये मुठभेड़ गढ़चिरौली के एटापल्ली तहसील के पैदी कोटमी के जंगल में हुई। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है और 13 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं।
ये भी पढ़ें..युवती ने धोखे से नाबालिग लड़के से रचाई शादी, सुहागरात पर हुआ कुछ ऐसा हुई विधवा !
13 नक्सलियों के शव बरामद
बता दें कि C-60 कमांडो पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर गुरुवार देर रात जंगल में शुरू हुआ. कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कमांडो पैदल ही जंगल के अंदर गए, जिससे नक्सलियों को उनके वहां होने की भनक तक नहीं लगी।
पुलिस का ऑपरेशन जारी
गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया कि कम से कम 13 नक्सली पुलिस ऑपरेशन में मारे गए. गढ़चिरौली के जंगली एरिया एटापल्ली में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। पुलिस अभी भी जंगल में छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)