G20 Summit : G20 में पीएम मोदी ने INDIA नहीं ‘भारत’ का किया प्रतिनिधित्व, नेमप्लेट से इंडिया गायब
G20 Summit: दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हो गया है। तमाम विदेशी नेता नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पर पहुंच गए हैं। जहां पीएम मोदी ने सभी विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भारत पहली बार G20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, इसलिए यह भारत के लिए दुनिया को अपनी संस्कृति, शक्ति और क्षमता दिखाने का एक बड़ा अवसर है। विभिन्न देशों से आने वाले मेहमानों पर देश की संस्कृति की छाप छोड़ने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
ये भी पढ़ें..20 Summit: G20 में हिस्सा लेने ऋषि सुनक के बाद दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
पीएम ने मोरक्को में आए भूकंप पर दुख जताया
भारत बनाम भारत की बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन (g20 summit 2023) में अपना उद्घाटन भाषण अंग्रेजी में देश ‘भारत’ लिखकर दिया। जी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में मोदी ने विश्व नेताओं का स्वागत किया और मोरक्को में आए भूकंप पर दुख जताया। इससे पहले, राष्ट्रपति भवन से जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण में ‘इंडिया के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ पढ़े जाने पर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि केंद्र आधिकारिक तौर पर देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर देगा। कर सकता है।
Spoke at Session 1 of the G20 Summit on the subject of One Earth. Highlighted the need to further human centric development, which is also something Indian culture has always emphasised on.
It is with a spirit of One Earth that India has worked on initiatives such as LiFE… pic.twitter.com/lVB2OoBioI
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
विपक्ष का निशाना बीजेपी वाले डर गए
विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये नाम बदलने की कोशिश है क्योंकि उनके गठबंधन के नाम में भारत है। शुक्रवार को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नाम परिवर्तन विवाद पर बात की और इसे “ध्यान भटकाने की रणनीति” बताया और कहा कि यह घबराहट में उठाया गया कदम था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 2024 के लिए गठबंधन बनाया है और इसे भारत नाम दिया है। खड़गे ने कहा, जैसे ही हमने ये नाम रखा, बीजेपी वाले डर गए। अब वो कह रहे हैं कि देश का नाम ‘भारत’ होना चाहिए… ये संविधान में पहले से मौजूद है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)